उत्तराखंड में मोदी, शाह और गडकरी की बढ़ी मांग

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत पार्टी के बड़े नेताओं को भाजपा प्रचार मैदान में उतारने की तैयारी में है। केंद्र सरकार के कार्यकाल और प्रदेश सरकार
की ओर से उत्तराखंड में कराए गए विकास कार्यों पर पार्टी वोट मांगेंगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख मुद्दा होगा। पीएम मोदी ने पिछले पांच साल के दौरान देश के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच तैयार किया है और आतंकी घटनाओं पर अंकुश लगाने की नजीर पेश की है।
मोदी की तीन रैलियां प्रस्तावित
पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की कम से कम तीन जनसभाएं कराना चाहती है। इनमें दो गढ़वाल की हरिद्वार और पौड़ी संसदीय सीट पर और एक कुमाऊं में कराने की तैयारी है। इसी तरह अध्यक्ष अमित शाह की पांचों संसदीय क्षेत्रों में जनसभाएं और रोड शो होने की तैयारी है। इनके अलावा वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, राधामोहन सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी समेत कई राष्ट्रीय नेताओं को पार्टी लोकसभा क्षेत्रों के समीकरणों के हिसाब से प्रचार में उतारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *