बिहार में जमीन विवाद में दंपती को पीटकर घर से भगाया

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गया गोरखपुर नोएडा पटना बरेली बिहार लाइव मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

पटना। राजेन्द्र तिवारी

गया के छोटकी बभनी में एक मकान का मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद ने शुक्रवार को उग्र रूप ले लिया। एक पक्ष के रहे मंगल मांझी ने दर्जनों लोगों के साथ सुनील कुमार सुमन के घर पर धावा बोल दिया।मारपीट कर पूरे परिवार को घर से निकालने के बाद सारे सामानों को बाहर फेंक दिया। इस घटना से डरा सुनील और उसके पूरे परिवार ने गांव छोड़ दिया है और दूसरे स्थान पर शरण ली है। मारपीट और तोड़फोड़ के बाद मगध विवि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मंगल मांझी ने बताया कि यह जमीन उसके दादा के नाम से खरीदी गई है। सात माह पहले मकान बनाने के बाद हमलोग आसनसोल में काम करने के लिए चले गए थे। आसनसोल से फरवरी में वापस आकर देखा तो उस घर में सुनील कुमार ने कब्जा जमा लिया था। पूर्व के थानाध्यक्ष के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाकर मेरे घर में रहने लगा था। मैंने अपनी आपबीती ग्रामीणों को बताई। वहीं, घटना के घंटों बाद मगध विवि में मारपीट और तोड़फोड़ का पीड़ित परिवार पहुंचा। सुनील कुमार ने पुलिस को बताया शुक्रवार को मंगल मांझी और अन्य ने मिलकर मारपीट कर घर में रहे जेवर आदि लूट लिए। कहा है कि उसने इस जमीन को खरीदा है और मकान बनाकर रह रहा था। इसी बीच सुबह में यह घटना हुई। दोनों पक्ष इस जमीन को लेकर मालिकाना हक जता रहे हैं, इसकी जांच अंचलाधिकारी से करवाई जाएगी। दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत की गई है। जमीन के विवाद से लेकर मारपीट की घटना की भी जांच होगी और आगे की कार्रवाई निश्चित की जाएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *