नालंदा में तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, 2 यात्रियों की मौत

गया पटना बिहार लाइव भागलपुर राष्ट्रीय

नालंदा। राजेन्द्र तिवारी

बिहार के नालंदा में एक तेज रफ्तार वाहन घरे खड्डे में गिर गई हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 25 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एक यात्री बस नालंदा जिले में हिलसा से चिकसौरा जा रही थी। दामोदरपुर गांव के पास ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने 2 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। हादसे से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस रूट पर ड्राइवर ओवर स्पीड में बस चलाते हैं और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। इस वजह से आए दिन हादसे होते हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है और घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश दिए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *