तो सर्जिकल स्ट्राइक में मारा गया आतंकी मसूद अजहर

आरा गया छपरा दानापुर पटना बिहार लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली।

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी मसूद अजहर क्या भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक में मारा गया। यह सवाल तब उठने लगा जब पाक मीडिया ने यह दावा किया की भारतीय सेना की ओर से बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान मसूद अजहर की मौत हो गई ।हालांकि जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन इस को खारिज कर दिया है। वहीं पाकिस्तान सरकार की ओर से अभी कुछ भी नहीं कहा जा रहा है। वह पिछले महीने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। उधर भारत की खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि जैश चीफ अजहर की मौत की खबरों में कितनी सच्चाई है। बताया जा रहा है कि मसूद अजहर मिलिट्री अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है, इसके अलावा हमारे पास कोई सूचना नहीं है।

सूत्रों के अनुसार पाक मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर की मौत हुई। हालांकि, अभी पाकिस्तान सरकार और उसकी आर्मी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, जैश ने एक बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया। जैश ने कहा- मसूद अजहर जिंदा और ठीकठाक हैं।भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की कार्रवाई को लेकर कहा था कि इस बात पर सरकार फैसला करेगी कि एयर स्ट्राइक के सबूत सार्वजनिक किए जाएं या नहीं। हालांकि, इंडियन एयरफोर्स ने कहा था कि हमारे पास रडार और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा पर्याप्त सबूत इकट्ठा किए गए हैं, जो साबित करते हैं कि आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचा है। 14 फरवरी को पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। जवाब में भारत ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश के ठिकानों को तबाह किया। इसमें 350 आतंकी मारे गए। बात दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कबूला था कि अजहर उनके देश में है और बेहद बीमार है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अजहर रावलपिंडी में आर्मी के अस्पताल में इलाज करा रहा है।
वही अजहर का भाई अम्मार एक ऑडियो में कह रहा है कि भारतीय सेनाओं ने मजहबी तालीम देने वाले संस्थानों को निशाना बनाया। यहां प्रशिक्षण पाने वाले दिनभर जिहाद के सिद्धांत को समझते थे। यहां तालीम पाने वाले लोग कश्मीर के मुसलमानों की मदद को अपना फर्ज समझते थे और वहां की मां-बहनों के दर्द को अपना दर्द समझते थे। उसने (भारत) हमारे मुल्क में घुसकर हमला किया। ऐसा करके उसने खुद ही हमारे मुल्क के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया।
मसूद अजहर ने भारत में सबसे ज्यादा खतरनाक आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। 2001 में संसद हमले, 2008 में मुंबई हमले, 2016 में पठानकोट एयरबेस और 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ हमले के पीछे मसूद अजहर का हाथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *