टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक मिलने पर बांटी मिठाई

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी


सोनभद्र। जलाल हैदर खान
टोक्यो ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा के जेवैलिंग में स्वर्ण पदक लाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को सोनभद्र के राबर्ट्सगंज स्थित बढौली चौक पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस दौरान नगर अध्यक्ष गणेश पांडेय व नगर मंत्री प्रिंस सिंह ने बताया कि टोक्यो ओलिंपिक में भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। छात्र संघ अध्यक्ष कुंवर चतुर्वेदी ने बताया कि नीरज चोपड़ा ने एथेलेटिक्स में 100 साल के सूखे को खत्म करते हुए देश को गोल्ड मैडल दिलवाया।तहसील संयोजक शशांक मिश्र ने बताया कि जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन में नीरज चोपड़ा 86.65 मीटर का भाला फेंक कर फाइनल में पहुंचे थे। आज पूरा देश नीरज चोपड़ा पर गर्व कर रहा है। लंबे अर्शे बाद भारत को गोल्ड मिला है जिसको लेकर अब पूरा देश में दीवाली जैसा माहौल है। वहीं प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के एक किसान परिवार में 24 दिसंबर 1997 में जन्में थे। वहीं उपस्थित नगर सह मंत्री अमन राज सिंह ने बताया कि नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार पद पर रहते हुए देश के लिए स्वर्णपदक लाया जिससे आज पूरी भारतीय सेना को नीरज चोपड़ा पर गर्व है । इस मौके पर सोशल मीडिया संयोजक आयुष विश्वकर्मा, अनमोल सोनी , जिला , पवन वर्मा,सूरज चतुर्वेदी,आलोक सिंह चन्देल, सुंदरम मिश्रा, धर्मेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *