समस्याओं के समाधान के लिए करेंगे संघर्ष

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल राज्य समाचार

पौड़ी। अनीता रावत

प्रगतिशील जनमंच के आह्वान पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक में ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया गया। साथ ही विभिन्न संगठनों से एनआईटी के स्थायी परिसर की मांग करते हुए अन्य समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर आगे आने की अपील की गई है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे शंकर सिंह ने कहा कि यदि शीघ्र जन समस्याओं के समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पहल नहीं की तो जनता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। बैठक में श्रीनगर के पूर्व चेयरमैन कृष्णानंद मैठाणी, राज्य आंदोलनकारी मदन मोहन नौटियाल, प्रगतिशील जन मंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि जब तक जनता एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ाई नहीं लडे़गी, तब तक कोई भी समस्या का समाधान होने वाला नहीं है, इसलिए खुद ही आगे आकर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *