सोनभद्र में रसोई गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में सपाइयों का प्रदर्शन

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राबर्ट्सगंज में रसोई गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने रसोई गैस मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की।
इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की इस महामारी मे भी सरकार जनता के ऊपर महंगाई लाद कर जनता का शोषण कर रही है। जबकि सरकार एक तरफ उज्वला गैस गरीबो मे बाट रही है और मूल्य वृध्दि कर शोषण भी कर रही है। प्रमोद यादव ने कहा कि इस महंगाई से सबसे जायदा परेशान व्यापारी, कर्मचारी, किसान परेशान है। 100 रूपये के आसपास डीजल का दाम किसानों का कमर तोड़ रहा है। शकुंतला केसरी व मुन्नी भारती ने कहा कि महंगाई से हम परेशान है। बच्चों का फीस महंगा है। व्यापार चल नही रहा है। सरकार ठेला खुमचा वालो कों 10 हजार लोन देकर लालीपाप खेल रही है। जबकि भाजपा सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया। लेकिन यह सरकार पूंजीपति की सरकार बन बैठी है। हिफाजत अली व मुन्ना कुशवाहा ने कहा की यह सरकार केवल जनता के ऊपर महंगाई लादकर जनता का शोषण कर रही है। इस मौके पर अमर जीत पटेल, जुनैद अंसारी, हीरा सोनकर, पूनम भारती, हैदर खां, गोपाल गुप्ता, तंपन खां आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *