उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा

उत्तरप्रदेश लाइव उत्तराखंड लाइव देहरादून राज्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
समाजवादी पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। देहरादून में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक यह निर्णय लिया गया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को सही दिशा में ले जाने का है। उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी ही राजनैतिक विकल्प है। जिस उद्देश्य के साथ उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ वह आगे नही बढ़ सका। भाजपा नेताओं ने उत्तराखंड में विकास का झूठ फैलाया। राजेन्द्र चौधरी ने कहा उत्तराखंड की समस्या राजनैतिक अस्थिरता के कारण विकराल होती जा रही है। समाजवादी पार्टी इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में समृद्धि एवं खुशहाली की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुए थे उसी प्रकार उत्तराखंड में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन एवं पर्यटन की बेहतरी को प्राथमिकता दिलाने का कार्य होगा। समाजवादी पार्टी की ईमानदार कोशिश रहेगी कि लोकतंत्र मजबूत रहे और उत्तराखंड में विकास एवं खुशहाली का रास्ता मजबूत बने। उत्तराखंड देवभूमि है यहां की राजनीति में नैतिक पक्ष सर्वोपरि होना चाहिए लेकिन भाजपा इसके विपरीत आचरण करती है। राज्य कार्यसमिति की बैठक में राज्य निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी का राजनैतिक प्रस्ताव पारित हुआ। कार्यक्रम में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नीतियों, विचार और कार्यक्रमों पर आधारित एक वीडियो फिल्म जारी की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *