सोनभद्र में सपाइयों ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस मूल्यवृद्धि के विरोध में राबर्ट्सगंज कचहरी तिराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। रसोई गैस मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की।
इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि देश प्रदेश की जनता अभी आपदा. वैश्विक महामारी से परेशान है। वही भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाकर जनता को महंगाई की आग मे धकेलना चाहती है। प्रमोद यादव ने आरोप लगाया की एक तरफ अनाज वितरण कर सरकार वाहवाही लूट रही है, जबकि असलियत मे महंगाई चरम सीमा पार कर गयी है। इस महंगाई पर सरकार क्यों चुप है। महंगाई से सरकार दूर भाग रही है। पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाकर किसानों का कमर तोड़ रही है ये सरकार। सरसो का तेल 200 रूपये हो गये। महंगाई पर सरकार बहस क्यों नही करती, केवल जनता को मंदिर. मस्जिद की बात करके बरगलाना चाहती है। 2022 मे जनता इनको उखाड़ फेकेगी। अक्षय भारती व हिफाजत अली ने भाजपा सरकार को महंगाई वाली सरकार बताया। कहाकि जो सरकार लाकडाउन मे बच्चों का फीश माफ नही करवायी वो सरकार जनता के हित मे क्या काम करेगी। इस मौके पर. इन्द्रजीत, लालपती, हैदर खां, संजय भारती, अनुराग सिह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *