झारखंड में नक्सली हमले के बाद सोनभद्र पुलिस अलर्ट, एसपी ने किया निरीक्षण

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के विण्ढमगंज थाना क्षेत्र से सटे झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के धुरकी क्षेत्र में रात्रि 12बजे नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के चार वाहन फूकने के घटना के बाद एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने विण्ढमगंज-झारखंड बार्डर के सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की शनिवार की रात्रि लगभग 12.00 से 01.00 बजे के बीच जनपद सोनभद्र के थाना विण्ढमगंज से सटे झारखण्ड राज्य के गढ़वा जनपद क्षेत्रान्तर्गत थाना धुरकी क्षेत्र मे हो रहे सड़क निर्माण के दौरान कुछ नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण मे प्रयोग किये जा रहे कुछ वाहनों मे आग लगाने की घटना के उपरान्त थाना विण्ढमगंज क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से थाना विण्ढमगंज- झारखण्ड के सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण कर सीमावर्ती क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।

निरीक्षण के दौरान धुरकी क्षेत्र मे हुई घटना के विषय मे विस्तृत जानकारी ली गयी तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए क्षेत्राधिकारी दुद्धी एवं प्रभारी निरीक्षक विण्ढमगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना विण्ढमगंज पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्र के पीएसी पोस्ट एवं कम्पनी कमाण्डर के साथ समन्वय बनाते हुए नियमित रुप से आवश्यक चेकिंग एवं पेट्रोलिंग तथा सघन कॉम्बिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक विण्ढमगंज, थानाध्यक्ष म्योरपुर सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *