सोनभद्र: दिवाली से पहले हो बकाया मजदूरी का भुगतान

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
लखीमपुर किसान नरसंहार के जिम्मेदार केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त व गिरफ्तार करने और जन मुद्दों पर आइपीएफ द्वारा रासपहरी में धरनें के सोलहवें दिन दिवाली से पहले मनरेगा के बकाया मजदूरी के भुगतान करने की मांग उठी।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दुद्धी में मनरेगा का बुरा हाल है। आमतौर पर मनरेगा में काम नहीं मिल रहा जो थोड़ा बहुत काम मिला भी उसकी महीनों से मजदूरी बकाया है। अकेल म्योरपुर ब्लाक में लगभग दो करोड़ पैतीस लाख रूपया मजदूरी का बकाया है। यही हाल अन्य ब्लाकों का भी है। लम्बे समय तक मजदूरी बकाया रहने से मजदूरों की मनरेगा में रूचि कम हो रही है, भुखमरी की हालत में जीवन जीने और वह पलायन करने को मजबूर है। धरने में सर्वाधिक पिछड़े जनपद सोनभद्र में मनरेगा में काम और समयबद्ध मजदूरी देने की मांग सरकार से की गई। इस मौक़े पर आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मजदूर किसान मंच जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, इंद्रदेव खरवार, संजय गोंड़, बिरझन गोंड़, बलबीर सिंह गोंड, रमेश सिंह खरवार, दुखनी देवी, राजकुमारी देवी, विनोद कुमार, बलदेव सिंह गोंड़, शिवभजन गोंड़, राम अवतार गोंड़़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *