तो प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया को कहेंगे अलविदा

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। टीएलआई

13 सालों से यूट्यूब समेत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर छाए रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक इसे अलविदा कहने के बारे में सोचने लगे हैं। इस संबंध में मोदी के एक ट्वीट ने उनके फ्लोयर्स समेत सभी को चकित कर दिया है। ट्विटर पर पोस्ट कर मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया के सभी अकाउंट छोड़ने के बारे में विचार कर रहे हैं।

जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे उसी समय 2007 मे यूट्यूब से जुड़े। आज तक उनके यूट्यूब चैनल को करीब 53 करोड़ व्यूज मिलें हैं। वहीं 2009 में ट्वीटर से जुड़े और करीब 5 करोड़ फ्लोयर्स हैं। कुछ इसी तरह फेसबुक के आंकड़े हैं। फेसबुक पर 11 सालों में करीब साढ़े चार करोड़ लोगों ने फ्लो किया है। इसी तरह इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े तीन करोड़ लोग फॉलो कर रहे हैं। ऐसे में अचानक सोशल मीडिया को छोड़ने का फैसला मोदी के 60 करोड़ फ्लोयर्स को चौंका रहे हैं। सोमवार को नरेंद्र मोदी के ट्वीट आने के बाद प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई।यही नहीं उनके इस घोषणा का हैशटैग ट्रेंड भी करने लगा है।

Get Outlook for Android

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *