…तो दिल्ली में आप के आसार

अभी अभी एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव देश नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय

दिल्ली में सियासी संग्राम थम गया तो सरगर्मियों की बाजार तेज हो गई है। सभी को 11 फरवरी का इंतजार है। लेकिन एग्जिट पोल से कहीं कोई उत्साहित है तो किसी की धड़कने तेज हो गई है। दिल्ली विस चुनाव में मतदान के बाद जितने भी एग्जिट पोल आए सभी में आम आदमी पार्टी की वापसी तय बताई जा रही है। इसे जहां आप काम का इनाम बता रही है तो वहीं भाजपा इस एग्जिट पोल को नकार रही है। लेकिन यदि एग्जिट पोल सही साबित होता है तो उन विशेषज्ञों की बात सही मानी जाएगी,जिन्होंने कहा कि विधानसभा में नेशनल मुद्दों पर चुनाव लड़ना भाजपा को भारी पड़ेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 खत्म हो गया है। अब सभी को 11 फरवरी का इंतजार है। 11 फरवरी यानी कल मतगणना होगा। 70 सीटों के लिए हुए चुनाव की गिनती सुबह आठ बजे से होने की उम्मीद है। संभवत: दस बजे तक पहली तस्वरी समाने आएगी। लेकिन मतगणना से पहले ही मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर दावों-प्रतिदावों की सरगर्मियां तेज हो गई है। इसका कारण एग्जिट पोल के परिणाम है। लगभग सभी एग्जिट पोल में आप की वापसी का दावा किया है। हालांकि भाजपा की स्थिति पहले से बेहतर हुई है लेकिन कांग्रेस का सुपड़ा साफ बताया गया है।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा सिर्फ तीन सीटों पर ही सिमट गई थी। लेकिन उसके बाद निगम चुनावों और लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी सफलता मिली थी। ऐसे में भाजपा को विधानसभा चुनाव में बहुमत में आने की उम्मीद है। भाजपा नेताओं का दावा है कि मतगणना में एग्जिट पोल के विपरीत रिजल्ट आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *