श्रावस्ती महोत्सव में आएंगे गायक उदित नारायण

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। प्रिया सिंह

बौद्ध तीर्थ स्थल श्रावस्ती 26 जनवरी से 30 जनवरी तक सांस्कृतिक और बॉलीवुड के रंग में डूबा नजर आएगा। जी हां, इस बार श्रावस्ती महोत्सव में 5 दिनों तक लोगों को कला संस्कृति और मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियों से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा और सीडीओ अवनीश राय की अगुवाई में कराए जा रहे इस महोत्सव में अलग_अलग दिन विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 26 जनवरी को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नया पुरवा और कट कुइयां कला में किया जाएगा। पहले दिन भजन संध्या मैं सोना जाधव भाव विभोर करेंगी। इसके अलावा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम भी होगा। अगले दिन कोहिनूर लंगा ग्रुप नृत्य कार्यक्रम पेश करेगा जबकि मैथिली ठाकुर और उनके साथी गायन पेश करेंगे। 28 जनवरी को संगीत संध्या में पुराने फिल्मी गीत दर्शकों का मन मोहगे। इस दिन लाफ्टर शो में सुरेश अलबेला लोगों को गुदगुदाएंगे। इसके अलावा निजामी बंधु कव्वालियों से लोगों की वाहवाही पाएंगे। 29 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या कवि सम्मेलन और गायन कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन बॉलीवुड नाइट में सिंगर उदित नारायण की प्रस्तुति सबसे धमाकेदार होनी है। इसी दिन पुरस्कार और सम्मान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *