शिवपाल भतीजे अक्षय की फिरोजाबाद सीट से लड़ेंगे सांसदी

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

लखनऊ । प्रिया सिंह

पूर्व सपा नेता और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद सीट से ताल ठोकने का ऐलान किया है। इस सीट से उनके चचेरे भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं। शिवपाल का यह ऐलान सपा-बसपा गठबंधन की मुश्किल पैदा कर सकता है। 26 जनवरी को फिरोजाबाद के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने भरे मंच से कहा, जनता की मांग पर उन्होंने फिरोजाबाद से मैदान में उतरने का फैसला किया है। इसका फैसला तीन फरवरी को फिरोजाबाद में पार्टी के अधिवेशन के दौरान किया जाएगा। भतीजे अखिलेश पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने कहा जब मायावती को मैंने और नेताजी ने बहन नहीं माना तो अखिलेश की बुआ कैसे हो गईं। इस बुआ का कोई भरोसा नहीं है। तीन बार बीजेपी से मिलकर के नेताजी को धोखा देकर बीजेपी की सरकार बनाई। बबुआ ने अपने बाप को और बुआ ने अपने भाई को धोखा दिया अब बताओ इन पर कौन भरोसा करे। मैंने अखिलेश से कुछ नहीं मांगा, बस सम्मान चाहिए था। मैंने अखिलेश के लिए क्या नहीं किया। पढ़ाई से लेकर कहां तक क्या-क्या किया। बदले में मुझे सिर्फ धोखा मिला, इसीलिए पार्टी बनानी पड़ी। इस ऐलान के बाद रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में किसी को कहीं से भी लड़ने का अधिकार है। शिवपाल कहीं से भी लड़ें मुझे ऐतराज नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *