शीला को दिल्ली कांग्रेस की कमान

दिल्ली दिल्ली लाइव राज्य समाचार

नई दिल्ली। नीलू सिंह
पांच सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अजय माकन ने कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दिया था। वहीं पूर्व विधायक हारुन यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव को प्रदेश में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली की पूर्व सीएम को डीपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की बधाई देते हुए कहा है कि मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुवाई में हम मोदी व केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। वहीं वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति को लोकसभा चुनाव से जोडकर देखा जा रहा है। नई टीम के जरिए जहां पार्टी ने सामाजिक समीकरण बनाने की कोशिश की है, वहीं इन नियुक्तियों को लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ संभावित गठबंधन से भी जोडकर देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच संबंध बेहतर हुए हैं। गौरतलब है कि शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक दल्लिी की मुख्यमंत्री रहीं। वह 2014 में केरल की राज्यपाल भी बनी थीं। कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि देवेन्द्र यादव, राजेश लिलोठिया और हारून युसूफ को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *