शंकर सिंह वाघेला एनसीपी में शामिल

दिल्ली दिल्ली लाइव राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली। नीलू सिंह
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व केंद्रीय कपड़ा मंत्री शंकरसिंह वाघेला आज विधिवत राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटीर् अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में यहां पार्टी में शामिल हो गये। पवार को श्री वाघेला ने अपनी भरी हुई पाटीर् सदस्यता पर्ची सौंपी जिसके बाद उन्होंने पार्टी का अंगवस्त्र पहना कर उन्हें विधिवत इसमें शामिल करने की औपचारिकता पूरी की। इस अवसर पर राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित थे।
पवार ने कहा कि श्री वाघेला को पाटीर् का राष्ट्रीय महासचिव बनाने का भी फैसला किया गया है। उनके लंबे अनुभव का लाभ केवल गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश में गैर-भाजपा दलों को एकजुट करने के लिए लिया जायेगा।
हालांकि यह भी कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वाघेला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अथवा नहीं।
पवार ने कहा कि वह पिछले कुछ माह से श्री वाघेला के साथ संपर्क में थे और उन्हें खुशी है कि उनके जैसा अनुभवी नेता उनके दल में शामिल हो गया है। राकांपा देश से भाजपा की सरकार को हटाने के लिए गैर भाजपा दलों को एकजुट करने के अभियान में सक्रिया भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर वाघेला ने कहा कि वह अपने जीवन के शेष समय में जनता को कुछ देना और देश को भाजपा के भ्रष्ट शासन से बचाना चाहते हैं। भाजपा सरकार ने सीबीआई, रिजर्व बैंक, सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग समेत सभी संवैधानिक संस्थाओं को तहस नहस करना शुरू कर दिया है। वह मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री आदि पदों पर रहे हैं और अब चाहते हैं कि जनता ने जो इतना कुछ उन्हें दिया तो ऐसे समय में वह भी राष्ट्रहित में योगदान देकर उसे कुछ लौटायें।
ज्ञातव्य है कि 78 वषीर्य वाघेला ने जन संघ से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी। बाद में वह भाजपा में रहे और 1996 में गुजरात में इसकी सरकार से बगावत कर नये दल राष्ट्रीय जनता पाटीर् का गठन किया और कांग्रेस की मदद से मुख्यमंत्री बने। श्री वाघेला बाद में कांग्रेस में शामिल हो गये। वह 2००4 में यूपीए के शासन में केंद्रीय कपड़ा मंत्री भी बने थे। वर्ष 2०17 में 21 जुलाई को अपने 77 वें जन्मदिन पर उन्होंने कांग्रेस भी छोड़ दी थी। उसी साल के अंत में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने जन विकल्प मोचार् का नेतृत्व किया था जिसे एक भी सीट नहीं मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *