शहीद इंस्पेक्टर सुबोध की रिवाल्वर मुख्य आरोपी के घर मिली

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव क्राइम न्यूज गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

लखनऊ । प्रिया सिंह

बुलंदशहर बवाल में पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या करने के आरोपी प्रशांत नट के घर छापेमारी कर शहीद इंस्पेक्टर का सीयूजी मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने एक सूचना पर आरोपी प्रशांत नट के घर से मोबाइल बरामद किया है। आरोपी प्रशांत नट के घर से छह अन्य मोबाइल भी मिले हैं।

एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इंस्पेक्टर की हत्या कर लूटा गया सीयूजी मोबाइल बरामद हुआ है। अन्य दो मोबाइल, पिस्टल की बरामदगी के लिए कार्रवाई चल रही है। जल्दी सफलता मिलने की उम्मीद है।  28 दिसंबर को यूपी पुलिस ने प्रशांत नट को बुलंदशहर-नोएडा बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि तीन दिसम्बर को बुलन्दशहर के स्याना क्षेत्र में गोकशी को लेकर हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान शहीद इंस्पेक्टर की हत्या कर रिवाल्वर और मोबाइल लूट कर ले गए थे।एसएसपी ने बताया था कि प्रशांत नट ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या उन्हीं की पिस्टल से उसने की थी। हालांकि पिस्टल तब बरामद नहीं हुई थी। प्रशांत नट के साथ चिंगरावठी का राहुल, डेविड, जौनी, लौकेंद्र, कलुआ और हरवानपुर का राहुल भी गिरफ्तार हुआ था। एसएसपी ने बताया कि इन लोगों ने इंस्पेक्टर को घेर लिया था। कलुआ ने सिर में कुल्हाड़ी से प्रहार किया और अन्य लोगों ने पथराव किया। प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर की कौली भरने के बाद पिस्टल छीनकर उन्हें गोली मार दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *