पत्रकार हत्याकांड में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर आरोप तय

क्राइम न्यूज छपरा दानापुर दिल्ली पटना बिहार लाइव राज्य समाचार

पटना। राजेन्द्र तिवारी

पत्रकार हत्याकांड में विशेष कोर्ट में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन समेत आठ आरोपितों पर आरोप तय कर दिया गया। अब सभी आरोपितों पर हत्या, आपराधिक साजिश व हथियार के गलत इस्तेमाल के मामले में कोर्ट में ट्रायल चलेगा। 12 फरवरी से मामले में ट्रायल शुरू होगी।
मिली जानकारी के अनुसार पटना के पत्रकार पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई 2016 की शाम स्टेशन रोड में गोली मार हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बाद में मचे बवाल को देखते हुए राज्य सरकार ने सीबीआइ को जांच सौंपी दी। हालांकि इससे पहले सीवान पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। 14 सितंबर 2016 को जांच संभालने वाली सीबीआई ने सीवान पुलिस द्धारा बनाए गए दो आरोपितों को छोड़ पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सहित आठ को आरोपित बनाते हुए चार्जशीट दाखिल कर दिया। पूर्व सांसद सहित अन्य आरोपितों के विरुद्ध सीबीआइ ने कोर्ट में पिछले साल 21 अगस्त को चार्जशीट दाखिल की थी। इससे पहले 21 दिसंबर 2014 को सोनू कुमार सोनी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई थी। तीन जिलों की आधा दर्जन अदालतों में सुनवाई के बाद मंगलवार को मामसे में आरोप गठित हुए। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक अतुल कुमार बताते हैं कि राजदेव हत्याकांड में पूर्व सांसद समेत आठों आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। सारे सबूत सजा दिलाने में मददगार साबित होंगे। कुछ संदिग्ध आरोपितों के खिलाफ जांच जारी है। मामले में दो बार चार्जशीट की गई। वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता शरद सिन्हा ने बताया कि मामले में सीबीआई के पास ठोस साक्ष्य नहीं है। इसका फायदा आरोपितों को मिलना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *