सैनिक स्कूल सोसाइटी से संबद्ध स्कूलों में मिलेगी छात्रवृत्ति

एनसीआर दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
रक्षा मंत्रालय सैनिक स्कूल सोसाइटी से संबद्ध होने वाले 100 स्कूलों में कक्षा छह के अधिकतम 50 छात्रों को हर साल 40,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। रक्षा मंत्रालय एक नई योजना के तहत यह छात्रवृत्ति प्रदान करेगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल सोसाइटी के साथ शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से सरकारी और निजी क्षेत्रों के 100 स्कूलों की संबद्धता को मंजूरी दी थी। रक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि नए स्कूलों में कक्षा छह में प्रवेश के साथ शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। इसलिए पहले वर्ष यह छात्रवृत्ति कक्षा छह के छात्रों के लिए होगी और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति उसी के अनुरूप बढ़ाई जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के तहत कक्षा छह से कक्षा 12 तक प्रति वर्ष 50 छात्रों तक 50 फीसदी फीस की छात्रवृत्ति देने की परिकल्पना की गई है, जिसकी ऊपरी सीमा 40,000 रुपये प्रति वर्ष होगी। शुरू में वित्तीय सहायता के कारण हर साल प्रति स्कूल प्रति कक्षा अधिकतम व्यय 20 लाख रुपये होगा। 100 स्कूलों में से प्रत्येक को मौजूदा किसी सैनिक स्कूल के तहत रखा जाएगा। अभी देश भर में 33 सैनिक स्कूल संचालित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *