हस्तशिल्प को सरस मेला ने दिया मंच

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी।
सरस मेला ने हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक सार्थक मंच दिया है। हल्द्वानी में आयोजित इस मेले में न सिर्फ उत्तराखंड के बल्कि देश भर से आए कारोबारियों ने 14 दिनों में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये का कोरोबार किया। इस मेले में पिछले साल की कुल बिक्री सिर्फ सवा दो करोड़ रुपये थी। लेकिन इस बार दोगुना कारोबार हुआ है। रविवार को इस मेले का समापन हो गया।
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले का रविवार को प्रदेश के पंचायतीराज एवं शिक्षा मंत्री अरविन्द्र पाण्डेय ने विधिवत समापन किया। 14 दिन तक चले इस मेले में कुल 5 करोड़ 22 लाख का कारोबार किया। जो पिछले साल के मुकाबले दो गुना है। इस मेले में पिछले साल की कुल बिक्री 2 करोड़ 12 लाख रुपये थी। उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा के अनुसार मेले में देश के 12 प्रान्तों के स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों के बिक्री की। स्थानीय लोगों ने विभिन्न प्रान्तों के हस्तशिल्प तथा कुटीर उद्योगों पर आधारित सामान की जमकर खरीददारी की। मेले के मुख्य मंच कर कुमाऊंनी, गढ़वाली एवं उत्तराखंडी संस्कृति के अलावा विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम सूचना विभाग के कलाकारों द्वारा पेश किये गये।

मेले के समापन अवसर पर अपने सम्बोधन में पंचायतीराज मंत्री पाण्डेय ने कहा कि महिलाएं हमारी ग्रामीण विकास की आर्थिकी की रीढ़ है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर हम उन्हे विकास की धारा में जोड़ सकते हैं, यही इस मेले का उद्देश्य भी है। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीणों क्षेत्रों में उत्पादित सामान के लिए बाजार का काम करते हैं, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादित होनेवाली वस्तुओं को बिक्री का मंच मिलता है तथा गांव में बनने वाली वस्तुएं शुद्ध होने के कारण आसानी से बिकती हैं। उनहोंने मेले के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार को भी बधायी दी। इस अवसर ब्लॉक प्रमुख आनन्द सिंह दरम्वाल, सुरेश तिवारी, मनोज शाह, चतुर सिंह बोरा, सचिन शाह, आलम सिंह नदगली, गोविन्द ताकुली के अलावा मुख्य विकास अधिकारी, विनीत कुमार, परियोजना निदेशक बालकृष्ण, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अपर परियोजना निदेशक संगीता आर्या, खण्ड विकास अधिकारी सुनील पन्त, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी, अपर शिक्षा निदेशक केके गुप्ता, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन नवीन पाण्डेय, हेमन्त बिष्ट तथा मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *