2024 तक बिछ जाएगी कर्णप्रयाग लाइन

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राज्य समाचार हरिद्वार

हरिद्वार। अनीता रावत

ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन बिछाने का कार्य 2024 तक पूरा हो जाएगा। यह दावा केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने हरिद्वार में किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य इसी वर्ष मार्च माह तक पूरा हो जाएगा।
गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में बने यात्री निवास और प्रतीक्षालय के लोकार्पण के दौरान रेल राज्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन बिछाने का काम 2020 से शुरू हो जाएगा। चार वर्षों में यह कार्य पूरा किया जाना है, जिससे देशभर से चारधाम और उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों की यात्रा करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। इससे पहले उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय की निधि से तैयार यात्री निवास और प्रतीक्षालय, महिला एवं पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, जीआरपी और आरपीएफ थाना, पे एंड यूज डीलक्स शौचालय, लिफ्ट और स्वचलित सीढ़ियां, सीसीटीवी और कोच गाइडेंस प्रणाली का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि देशभर के रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई, लिफ्ट, स्वचलित सीढ़ियां समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इस मौके पर शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी की सरकार सत्ता में आएगी। कहा कि उनके नेतृत्व में देश के अंदर विकास कार्यों के साथ ही रेल का भी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को समर्पित किए गए यात्री निवास प्रतीक्षालय की सफाई व्यवस्था का ख्याल शांतिकुंज पूरी तरह रखेगा। सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा आजादी के बाद से पहली बार मोदी सरकार के कार्यकाल में रेल विकास के कार्यों को गति मिल रही है। हजारों करोड़ रुपये की लागत से रेलवे की योजना बनाई गई है, जो अब धीरे-धीरे पूरी हो रही है। पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने कहा कि भारतीय रेल प्रगति की ओर अग्रसर है। देशभर में रेल सुरंगें बनकर तैयार हो चुकी हैं। अब कश्मीर में पूरे साल रेल पथ पर दौड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *