उत्तराखंड के ग्लेशियर से रेस्क्यू टीम ने निकाले पांच शव

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के सुंदरढूंगा ग्लेशियर में लापता कोलकाता के पांच पर्यटकों के शवों के पास रेस्क्यू दल पहुंच गया है। दल के सदस्यों ने घटनास्थल पर पांच शव दिखाई देने का दावा किया है। बताया है कि इसमें तीन शव एक ही जगह पर जबकि एक शव पहाड़ी की चोटी पर और एक शव खाई में पड़ा दिखाई दिया है। छठे लापता व्यक्ति का अब भी कोई सुराग नहीं लगा है। इन पांच शवों को निकालने में एक बार फिर खराब मौसम आड़े आ गया है। वहां एक बार फिर बर्फबारी हुई है। इस कारण शवों को निकालने में दिक्कत पेश आ रही है। शवों को लाने के लिए दल दो अस्थायी हेलीपैड बनाने की तैयारी कर रहा है। प्रशासन ने उम्मीद जतायी है कि रेस्क्यू दल मंगलवार को सभी पांच शव ग्लेशियर से बाहर निकाल लेगा।


सुंदरढूंगा ग्लेशियर में ट्रैकिंग पर गए पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटक और एक स्थानीय गाइड पिछले दिनों आई आपदा के दौरान लापता हो गए थे। इस दल के साथ गए चार अन्य लोग सकुशल लौट आए थे। उन्होंने ही प्रशासन को इस घटना की सूचना दी थी। यह भी बताया था कि पांच लोग हताहत हो गए हैं, जबकि एक लापता है। इस सूचना पर प्रशासन रेस्क्यू में जुट गया। मौसम लगातार रेस्क्यू में रोड़ा बना रहा। पहले बागेश्वर से चॉपर ही उड़ान नहीं भर सका। रविवार को पिथौरागढ़ की तरफ से उड़े चॉपर ने घटनास्थल के समीपवर्ती कठेलिया में रेस्क्यू दल को पहुंचाया। यहां से 13 सदस्यीय दल घटनास्थल की ओर पैदल रवाना हुआ। सोमवार को दल मौके पर पहुंच गया। वहां उन्होंने पांच शव दिखाई देने का दावा किया है। साथ ही इन शवों के अलग-अलग पड़े दिखाई देने की लोकेशन भी बतायी है। रेस्क्यू दल का कहना है कि एक शव बर्फ में दबा है, उसे निकालना मशक्कत भरा होगा। दल ने बताया कि सभी शव लगभग तीन किमी के दायरे में छितराये पड़े दिख रहे हैं। रेस्क्यू दल को इन शवों को निकालने के लिए देवीकुंड में दो अस्थायी हेलीपैड बनाने होंगे। सोमवार को भी क्षेत्र में मौसम एक बार फिर रोड़ा बना। वहां बर्फबारी शुरू हो गई। टीम को रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा। अब मंगलवार को फिर अभियान चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *