सर्जरी के लिए रेडियोलॉजी महत्तवपूर्ण : पद्मश्री प्रो. रविकांत

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून । अनीता रावत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में इंडियन रेडियोलॉजी इमेजिंग एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला यूके रिकॉन 2019 विधिवत शुरू हो गई। संस्थान में इंडियन रेडियोलॉजी इमेजिंग एसोसिएशन व उत्तराखंड आईआरआईए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने प्रतिभागियों को सर्जरी के लिए रेडियोलॉजी की महत्ता बताई। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि दशकों पूर्व जब रेडियोलॉजी जैसी सुविधा नहीं थी, तब सर्जरी अधिक होती थी, मगर रेडियोलॉजी तकनीक के आने के बाद सर्जरी का ग्राफ काफी हद तक कम हो गया है। निदेशक एम्स प्रोफेसर रवि कांत ने जोर दिया कि अनुसंधान के बाद रेडियोलॉजी में इस्तेमाल होने वाली मशीनों का निर्माण देश में ही होना चाहिए। इस अवसर पर आईआरआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.हेमंत पटेल ने उत्तराखंड में वृहद स्तर पर कार्यशाला के आयोजन के लिए सराहना की और प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां निरंतर जारी रहनी चाहिए। उन्होंने रेडियोलॉजी के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि संस्था रेडियोलॉजी के विकास के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में आउटरीच कार्यक्रमों को बढ़ावा देगी। इस अवसर पर आईआरआईए का देशव्यापी रक्षा कार्यक्रम लांच किया गया। जिसके तहत बताया गया कि रेडियोलॉजिस्ट कन्या भ्रूण हत्या की बढ़ती घटनाओं में किसी भी रूप में सम्मिलित नहीं हैं, संगठन समाज में कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध संदेश देने का कार्य करता है। इस अवसर पर एमएस डा.ब्रह्मप्रकाश, डीन प्रो.सुरेखा किशोर, डीन एलुमिनाई प्रो.बीना रवि, डा.अंजुम सय्यद, रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. सुधीर सक्सेना,डा.मंजू सैनी,डा.पंकज शर्मा, डा.उदित चौहान,डा.राजीव आजाद, डा.पुष्पलता भटेले, डा.मोहित तायल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *