लखीमपुर खीरी में प्रियंका नहीं हटेंगी पीछे: राहुल

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। टीएलआई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा में चार किसानों के मारे जाने के बाद मौके पर जा रही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिये जाने को लेकर सोमवार को कहा कि प्रियंका पीछे नहीं हटने वाली हैं और हम इस अहिंसक लड़ाई में अन्नदाताओं को जिताकर रहेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं। न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे।’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रियंका गांधी की ‘गिरफ़्तारी’ व आंदोलन किसानों के न्याय की गूंज को और मज़बूती देगा।
लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद सोमवार तड़के मौके पर जा रहीं प्रियंका गांधी को रास्ते में सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया।
वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि कांग्रेस किसानों की ‘हत्या किए जाने’ के विरोध में मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की भी मांग की। शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रियंका जी को गैरकानूनी ढंग से हिरासत में लिया गया है। जिन पुलिस वालों ने उनके साथ बदसलूकी की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी मांग है कि प्रियंका गांधी जी को रिहा किया जाए और उन्हें किसानों के परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जाने दिया जाए। मारे गए किसानों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए और उनके पुत्र को गिरफ्तार किया जाए।’ शुक्ला ने यह भी कहा, ‘किसानों के अलावा भी कुछ लोगों की मौत हुई हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए। क्या किसानों को बदनाम करने के लिए ये हत्याएं की गईं? इसकी भी जांच होनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *