प्रधानमंत्री 25 को यूपी के नौ मेडिकल कॉलेजों का करेंगे लोकार्पण

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश को एक साथ नौ मेडिकल कालेज का तोहफा प्रदान करेंगे। नेशनल मेडिकल काउंसिल सभी नौ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर इनके संचालन की संस्तुति प्रदान कर चुका है। पहले इस कालेजों के लोकार्पण की योजना 30 जुलाई को थी लेकिन नेशनल मेडिकल काउसिंग (एनएमसी) की संस्तुति के अभाव में लोकार्पण का कार्यक्रम स्थगित हो गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर 2 बजे गोरखपुर से सिद्धार्थनगर में पीएम नरेंद्र मोदी के 25 अक्तूबर के संभावित लोकार्पण समारोह एवं जनसभा की तैयारियों की समीक्षा करने जाएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर यहां तीन हेलीपैड पहले से निर्मित किए जा चुके हैं। जनसभा स्थल भी चयनित किया जा चुका है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद सिद्धार्थनगर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर में एक बड़ी जनसभा कर नवनिर्मित स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी उर्फ माधव बाबू स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज परिसर में सीएसआर फंड से रैन बसेरा निर्मित करने की योजना भी बन रही है। यहीं से प्रधानमंत्री देवरिया में नवनिर्मित महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय समेत सूबे के 9 नए मेडिकल कॉलेज का एक साथ वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। लोकार्पित किए गए 9 मेडिकल कालेज में 7 का निर्माण राजकीय निर्माण निगम ने किया है। राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर डीबी सिंह फिलहाल सिद्धार्थनगर में डेरा डाले हुए हैं। लोकार्पण के मद्देनजर जरूरी साफ-सफाई कराई जा रही है। उधर सीएम के निर्देश पर देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज परिसर में महर्षि देवरहा बाबा की बड़ी प्रतिमा लोकार्पण के पूर्व लगाने की तैयारियां जोरों पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *