हाउडी मोदी में भाग लेने पीएम मोदी अमेरिका रवाना

अभी अभी एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव देश नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। नीलू सिंह

एक सप्ताह के अमेरिकी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देररात रवाना हो गए। मोदी 22 सितंबर को ह्यूस्टन में आयोजित हो रहे हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे।

अमेरिकी दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होने की बात कही। ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है। मोदी कहा कि अमेरिकी दौरे पर विश्व के कई नेताओं से मिलने का अवसर मिलेगा। ट्वीट्स में प्रधानमंत्री ने अमेरिका के साथ नए संबंधों के साथ ही अपने दौरे की रूपरेखा भी साझा की।  उन्होंने कहा कि मेरे अमेरिकी दौरे में कई उच्च स्तरीय कार्यक्रम होंगे जिनसे भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण बहुपक्षीय कार्यक्रम और भारतीय समुदाय व बिजनेस लीडर्स के साथ संवाद होगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस दौरे पर पीएम मोदी दो बार ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *