प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक लोकप्रियता बरकरार

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया साइट कू एप पर बताया कि दुनिया भर के प्रमुख देशों के शीर्ष नेताओं की लोकप्रियता को लेकर किए गए एक सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। यह पिछले सर्वे के बाद से लगातार बरकरार है। पहले 2 महीने में जहां अन्य नेताओं की लोकप्रियता में गिरावट आई है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बरकरार है।
मोदी ने विश्व के जिन नेताओं को पीछे छोड़ा है, उनमें अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई दिग्‍गज नेता शामिल हैं। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है। शीर्ष 13 वैश्विक नेताओं में यह सबसे ज्यादा है। द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में यह बात सामने आई है। सभी वयस्कों के बीच किए गए एक सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज ओबराडोर को दूसरा, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी को तीसरा और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल को चौथा स्थान मिला है। ऑस्ट्रेलिया के पीटर स्कॉट मॉरीसन पांचवे, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो छठवें और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन सातवें स्थान पर हैं। मार्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग हर देश के व्‍यस्‍क लोगों से इंटरव्यू के आधार पर तय करता है। इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था। यह नवीनतम अप्रूवल रेटिंग है। इससे दो महीने पहले यह रेटिंग आई थी, जिसमें भी नरेंद्र मोदी ने दुनिया के अन्य नेताओं को पछाड़ते हुए 70 फीसद रेटिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *