योगी, माया, मेनका और आजम पर चुनाव आयोग की गाज

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

अर्पणा पांडेय
आचार संहिता उल्लंघन को लेकर बड़े नेताओं पर चुनाव आयोग की गाज गिरने लगी है। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी, बसपा सुप्रीमों मायावती, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मेनका गांधी और सपा नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने प रोक लगा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन पर बड़ा फैसला लेते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और सपा नेता आजम खान के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। योगी के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे , मंत्री मेनका गांधी और मायावती के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगाई। वही आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी। मंगलवार सुबह 10 बजे से प्रतिबंध होगा लागू। मेनका पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने जबकि आजम पर जया प्रदा के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।
बताया जा रहा है कि मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में एक रैली के दौरान मुस्लिम मतदाताओं को कहा था कि अगर उन्हें कम वोट मिले तो इसका असर होने वाले काम पर पड़ेगा। इसी तरह आजम खान ने रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। दोनों ही मामलों में रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई थी। इन दोनों के बयानों पर खूब हंगामा मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *