एम्स में ओडिसी नृत्य देख वाह कहने से खुद को नहीं रोक पाए लोग

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

ऋषिकेश। अनीता रावत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में स्पिक मैके संस्था की ओर से शास्त्रीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान शानदार ओडिसी नृत्य प्रस्तुतियों पर कलाकारों ने श्रोताओं की तालियां बटोरी। स्पिक मैके संस्था के तत्वावधान में एम्स में आयोजित कार्यक्रम का संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया।

निदेशक एम्स ने शास्त्रीय प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान में ऐसे कार्यक्रमों में निरंतरता लाई जानी चाहिए। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने कहा कि मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ साथ शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों खासकर शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन नितांत आवश्यक है, जिससे उन्हें मेडिकल जैसी कठिन पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल मिल सके। इस अवसर पर संस्था से जुड़ी ओडिसी नृत्यांगना विस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार विजेता जाह्नवी बेहेरा ने श्रंखलाबद्ध प्रस्तुतियों से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर उन्होंने वर्षा पर आधारित नृत्य वर्षाभिसार की शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। उन्होंने ओडिसी नृत्य मधुराष्टक के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की बाललीलाओं की अभिनय प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बटोरी। उन्होंने शांतिवाणी के साथ शास्त्रीय प्रस्तुतियां संपन्न की। इस दौरान हरप्रिया स्वाईं के गायन के साथ ही मर्दल पर आलोक रंजन दास और बांसुरी पर शत्तामन्न्यु मिश्रा की बेहतरीन संगत ने शास्त्रीय प्रस्तुतियों को यादगार बना दिया। इस अवसर पर डीन प्रो.सुरेखा किशोर, डीन नर्सिंग डा.सुरेश कुमार शर्मा, प्रो.लतिका मोहन, आयोजन समिति की डा.गीता नेगी, डा.विनोद कुमार,डा.राजेश पसरीचा,प्रसूना जैली, स्पिक मैके के स्थानीय समन्वयक अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *