उत्तराखंड में पांच सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्य ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद राज्य निर्वाचन विभाग निष्पक्ष चुनाव कराने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के 5 संसदीय सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रदेश के 7717126 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संसदीय क्षेत्रों में कुल 11235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी तक वोटर लिस्ट में 3643969 महिला मतदाता और 3984327 पुरुष मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पांच संसदीय सीटों पर पारदर्शिता के साथ चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत मंत्री और सरकार में पदों पर बैठे जिम्मेदार लोग कोई नई घोषणा नहीं कर सकेंगे। वह उदघाटन, लोकार्पण जैसे कार्यक्रम भी नहीं कर सकेंगे। उल्लंघन करने वालों पर आयोग की ओर से कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *