हरिद्वार में अब पुलिस अफसर पर मीटू

उत्तराखंड लाइव राज्य समाचार हरिद्वार

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस सकते में है। वहां तैनात एक बड़े अधिकारी पर एक महिला पुलिसकर्मी ने गंभीर आरोप लगाया है। महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने उसके साथ छेड़छाड़ किया है। इस मामले में एसआईटी टीम का गठन कर जांच ममता वोहरा को सौंपी दी गई है। पुलिस अधिकारी से जुड़ा मामला होने के कारण मामला दबा हुआ था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार में तैनात एक पुलिस अफसर 28 दिसंबर की शाम 7:30 बजे एक महिला पुलिसकर्मी के घर पहुंचे। आरोप के अनुसार पुलिस अधिकारी ने महिला को घर के बाहर बुलाया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। महिला पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया है कि अफसर ने गाड़ी में उसके साथ छेड़छाड़ की। 29 दिसंबर की दोपहर महिला पुलिसकर्मी ने तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल को मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने एसआईटी गठित कर जांच सौंप दी। टीम की जिम्मेदारी एसपी सिटी ममता वोहरा को सौंपी गई थी। बताया जा रहा है कि जांच टीम में सीओ कनखल एसके सिंह, हरिद्वार और रुड़की की महिला हेल्प लाइन की प्रभारी को भी शामिल किया गया है। मामला पुलिस अफसर से जुड़ा होने के कारण विभाग में दबा रहा, लेकिन शनिवार को मामला सामने आया। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि मामला जानकारी में है। तत्कालीन कप्तान रिधिम अग्रवाल ने मामले की जांच बैठाई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने महिला पुलिसकर्मी और पुलिस अफसर दोनों के बयान दर्ज कर चुकी है। बयानों के आधार पर रिपोर्ट बनाकर जल्द ही इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि बयान दर्ज करने से पहले जांच टीम ने अफसर की कॉल डिटेल खंगाल रही है।