हाथरस में पुलिस की गाड़ी ने युवती को कुचला

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। प्रिया सिंह

हाथरस में दीवानी न्यायालय परिसर के बाहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज मार्ग पर मंगलवार की शाम को कैदियों को अलीगढ़ लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी ने एक युवती को कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। 

उपचार के लिए ले जाने पर जिला अस्पताल में उसको मृत घोषित कर दिया गया। कैदियों से भरी गाड़ी को लेकर चालक और अन्य पुलिसकर्मी वहां से भाग गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी चालक कैदियों को लेकर अलीगढ़ जेल चला गया था। मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।   चूंकि हाथरस में जेल नहीं है इसलिए यहां के कैदी अलीगढ़ जेल भेजे जाते हैं। पुलिस की गाड़ियां वहां से कैदियों को कोर्ट लेकर आती-जाती हैं। मंगलवार की शाम को पेशी के बाद कैदियों को लेकर अलीगढ़ जा रही पुलिस की गाड़ी ने कोर्ट परिसर के निकट ही एक युवती सीमा (25) पुत्री कमल सिंह निवासी नगला टीका थाना कोतवाली हाथरस को कुचल दिया। सीमा का भाई भी इस गाड़ी में लाया गया था। बताते हैं कि वह चोरी के एक मामले में जेल में बंद है। वह मंगलवार को यहां कोर्ट में तारीख पर आया था और जब वह वापस जा रहा था तो गाड़ी में ही सीमा ने उससे मिलने की कोशिश की। इसी दौरान जब चालक ने गाड़ी मोड़ी तो सीमा गाड़ी और दीवार के बीच में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको अस्पताल पहुंचाने के बजाय चालक व पुलिसकर्मी अलीगढ़ चले गए। घायल सीमा को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई और उपचार के लिए कुछ लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा भी घटनास्थल पर भी गए।  देर रात पुलिस ने गाड़ी और चालक को हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *