कांग्रेस पर बरसे पीएम, रवैये को बताया गैरजिम्मेदाराना

दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस रवैये को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भाजपा पचा नहीं पा रहा है। कोरोना काल में भी वह मानवता के बजाए राजनीति करने से बाज नहीं आई। प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों का आह्वान किया कि वह लोगों को सच बताकर कांग्रेस के दुष्प्रचार का करारा जबाब दें।

पीएम ने कांग्रेस का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना व दुर्भाग्यपूर्ण है। वह जानबूझकर नकारात्मक माहौल बनाती है। मोदी ने संसद में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने और कार्यवाही में बाधा पहुंचाने पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे समय में जब पूरी मानव जाति कोविड-19 महामारी संकट का सामना कर रही है, विपक्षी दलों का यह रवैया बहुत गैर जिम्मेदाराना है। सरकार कोविड के विषय पर बहस को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के मानसून सत्र में भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि यह मानवता से संबंधित है और उनकी सरकार ने इस दौरान किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया। बैठक की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि संक्रमण के बावजूद देश की एक बड़ी आबादी को मुफ्त राशन पहुंचाया गया। उन्होंने सांसदों से कहा कि लोगों को राशन उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है और ऐसा करके लोगों पर कोई अहसान नहीं किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते संसद के पिछले सत्र में भाजपा संसदीय दल की बैठक नहीं हो सकी थी। लंबे समय बाद हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्रिपरिषद के लगभग सभी सदस्य, भाजपा सांसद और अध्यक्ष जे पी नड्डा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *