लखनऊ में 75 हजार लोगों को आवास देंगे पीएम

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
‘प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी’ के 75000 लाभार्थियों को उनके आवास का चाभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह सौंपेंगे। लखनऊ में 26 से 28 सितंबर को आयोजित तीन दिवसीय फ्लैगशिप परियोजना कार्यक्रम में लाभार्थियों को चाभी दी जाएगी।
तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। इसमें सभी राज्यों के नगरीय क्षेत्रों में हो रहे सकारात्मक सुधार, बदलाव व उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाने के साथ ही कार्यशालाएं होंगी। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के साथ विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शामिल इसमें होंगे। इस मौके पर स्मार्ट सिटी मिशन, यूपी द्वारा एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी प्रस्तावित है। यह भी तैयारी की जा रही है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री से प्रदेश में नगर विकास की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कराया जाए। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में यह कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। बैठक में मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और यूपी के अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे उपस्थित थे। आशुतोष टंडन ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में इस वर्ष 1500 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 1000 करोड़ और देने का अनुरोध किया। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के लिए पैसा देने का भी अनुरोध किया गया। दो नई परियोजनाओं जल जीवन मिशन (शहरी) व एसबीएम-2 (नगरीय) संबंधी दिशा-निर्देश जल्द जारी करने का अनुरोध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *