उत्तर प्रदेश को मेडिकल कॉलेजों को तोहफा आज देंगे पीएम

उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
उत्तर प्रदेश को नौ मेडिकल कॉलेजों का तोहफा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देंगे। सोमवार को सिद्धार्थनगर से पीएम सभी मेडिकल कॉलेजों को उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का मौके पर और देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर और जौनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इन नए मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन के बाद एमबीबीएस की 900 सीटें बढ़ जाएंगी। इसी सत्र से यहां पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे।

यहां पहले वह मेडिकल कॉलेज के थ्रीडी मॉडल प्लान का निरीक्षण करेंगे। स्वागत कार्यक्रम के बाद प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। पूर्वाह्न 10:55 से 11:30 बजे तक प्रधानमंत्री बीएसए ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वाराणसी रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश के मंत्री मौजूद रहेंगे। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जिले में पहुंचकर प्रधानमंत्री दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने मंच व पंडाल की व्यवस्थाएं देखीं। पीएम को जिले की महत्वपूर्ण विशेषता बताने के लिए गैलरी में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। डीएम से सिद्धार्थनगर के अलावा आठ अन्य जिलों में बने मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की ऑनलाइन कन्वेक्टिवटी की जानकारी हासिल की। सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज को केंद्र में रखकर व्यू कटर थ्रीडी मॉडल को सीएम ने देखा। व्यवस्थाओं से संतुष्ट होने के बाद बेहद सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस लाइंस सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *