पीएम मोदी के सलाहकार खुल्बे पहुंचे ऋषिकेश

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे बुधवार शाम तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। त्रिवेणीघाट पर सांध्यकालीन गंगा आरती में हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक वे तीन दिन उत्तराखंड में प्रवास करेंगे।
रेल विकास निगम लिमिटेड के मुताबिक पीएम के सलाहकार भास्कर खुल्बे बुधवार शाम करीब 5 बजे पांच सदस्यीय दल के साथ हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। करीब 15 मिनट स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वे आरवीएनएल के अधिकारियों के साथ शिवपुरी रवाना हुए। यहां ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत बन रही टनल का निरीक्षण किया। शिवपुरी से वे सीधे त्रिवेणीघाट ऋषिकेश पहुंचे और सांध्यकालीन गंगा आरती में प्रतिभाग किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। गंगा सभा के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि त्रिवेणीघाट पर गंगा आरती के बाद उन्होंने गंगा जल का आचमन किया और कुछ देर गंगा को निहारा। गंगा आरती के दौरान पीएम कार्यालय के मुख्य सचिव मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी दून डा. आर राजेश कुमार, सचिव दिलीप जावलकर, आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक हिमांशु बडोनी, प्रोजेक्ट मैनेजर ओपी मालगुडी, एसडीएम ऋषिकेश अपूर्वा पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *