उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी ने दिया देश को ऑक्सीजन

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड से मेरा नाता सत्व का भी है और तत्व का भी है। बीस साल पहले मुझे आज के ही दिन गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली थी। और आज के दिन उत्तराखंड आना मेरा सौभाग्य है। यहां आकर एक नई ऊर्जा मिलती है। जहां योग और आयुर्वेद की शक्ति से जीवन को आरोग्य बनाने का समाधान हुआ है, आज वहीं से देश भर के ऑक्सीजन प्लांटों का शुभारंभ हुआ है। यह बातें उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को पेंशन में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा रहे हैं। 40 साल पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा कर केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत पहुंचाई। सेना को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। पीएम ने यहीं से देशभर के 35 ऑक्सीजन प्लांटों का वर्चुअल लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि देश को 4 हजार और नए ऑक्सीजन प्लांट मिलेंगे। इसके लिए अब हर जिले में युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। कोविड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 100 साल के सबसे बड़े संकट का सामना देश जिस बहादुरी से कर रहा है, दुनिया बहुत बारीकी से उसे देख रही है। एम्स में नवनिर्मित मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार कीं वे देश के सामर्थ्य को दिखाती हैं। उस समय एक टेस्टिंग लैब थी और वर्तमान में 3 हजार टेस्टिंग लैब होना बड़ी बात है। कोरोना में भारत का भूगोल भी चुनौती रहा है, लेकिन दृढ़ इच्छा शक्ति और सामूहिक सहयोग से चुनौती को भी पार कर गए। शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए देशभर में 1 लाख 37 हजार से ज्यादा टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिजली, पानी, शौचालय, गैस कनेक्शन के साथ 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के साथ किसानों के बैंक खाते में सीधे हजारों करोड़ रुपये भेजने का कार्य केंद्र सरकार ने बखूबी किया है। छह एम्स से आगे बढ़कर 22 नए एम्स तैयार करने का लक्ष्य तय किया। 21वीं सदी का भारत जनता की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए आगे बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *