शहरी विकास को पीएम ने दी नई दिशा : राजनाथ सिंह

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूरदर्शिता से देश में शहरी विकास को बेहतर बना कर नई दिशा दी है। वह विश्व के सर्वमान्य लोकप्रिय नेता हैं। यह बातें रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने कहीं।
राजधानी में न्यू अर्बन इंडिया के ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप सम्मेलन-सह-एक्सपो के उद्घाटन समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गांवों के साथ ही शहरों के विकास का बीड़ा उठाकर उसको बड़ा मुकाम दिया है। बतौर मुख्यमंत्री गुजरात उन्होंने जो काम किया, उसी को आगे बढ़ाने हुए प्रधनामंत्री के तौर पर बड़ा ही भव्य स्वरूप प्रदान कर दिया है। प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए अर्बन प्लानिंग पर फोकस किया था। भूकंप से तबाह, प्लेग से पीड़ित सूरत शहर की सूरत बदलने में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से पहले जून 2015 के बाद 20 महीनों के अंदर यूपी में केवल 20 हजार आवास बन पाए थे। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद 20 महीनों के भीतर यह आंकड़ा 20 लाख में बदल में गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक केन्द्रीय योजनाओं पर एक करोड़ 57 लाख शहरी निवेश किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छह वर्ष में शहरी निवेश सात गुना ज्यादा हो गया है। आज 11 करोड़ 83 लाख का निवेश हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने 17.3 लाख घरों को मंजूरी दी है। अब तक 8.8 लाख लाभार्थियों को मकान दिए जा चुके हैं। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय इस आयोजन के उद्घघाटन सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेन्द्र पाण्डेय, केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर, मुख्य सचिव आरके तिवारी तथा केन्द्र सरकार में नगर विकास विभाग के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश दस स्मार्ट सिटीज 75 सफल परियोजनाओं की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *