लखनऊ में खिलाड़ियों पर सौगाताें की बारिश

अल्मोड़ा उत्तरप्रदेश लाइव उत्तराखंड लाइव राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ।प्रिया सिंह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों में पदक विजेताओं समेत राज्य के 16 खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मी बाई और लक्ष्मण पुरस्कारों से नवाजा। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता स्वाति सिंह एशियाई खेल में पदक विजेता दिव्या समेत 16 खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

अवध शिल्प ग्राम में समारोह में राज्यपाल राम नाईक, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, खेल मंत्री चेतन चौहान, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और सत्यदेव समेत तमाम हस्तियां मौजूद थीं। सम्मान खिलाड़ियों को 3.11 लाख रुपए की नगद राशि, रानी लक्ष्मीबाई या लक्ष्मण की कांस्य प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।जिन खिलाड़ियों को ‘रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया, उनमें लखनऊ की अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर स्वाति सिंह, राष्ट्रमण्डल खेल गोल्डकोस्ट और जकार्ता एशियाई खेल में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान मुजफ्फरनगर की दिव्या काकरान, इंचियोन एशियाई खेल की कांस्य पदक विजेता मेरठ की जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी के अलावा हैण्डबाल खिलाड़ी रितिका सिंह, सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी प्रयागराज की नमिता सेठ, वुशु खिलाड़ी विशाखा मलिक, हैण्डबाल खिलाड़ी तेजस्वनी सिंह हैं। वहीं वेटरन वर्ग में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मंजू बिष्ट हैं। समारोह में अन्नू रानी नहीं मौजूद थीं। उनकी जगह उनके भाई ने यह सम्मान ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *