ॠषिकेश एम्स में नौ से 13 मई तक पाइरेक्सिया-2019 फेस्ट

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

ॠषिकेश। अनीता रावत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कल्चरल और स्पोर्ट्स फेस्ट (पाइरेक्सिया- 2019) के ट्रेलर को संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत लॉन्च किया। एम्स के मेडिकल कॉलेज स्थित लेक्चर थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने एमबीबीएस एवं नर्सिंग विद्यार्थियों के कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेस्ट पाइरेक्सिया -2019 का ट्रेलर जारी किया। इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को खेलकूद के लिए संस्थान की ओर से समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि खेल से संबंधित मौजूदा सुविधाओं के अलावा संस्थान में जल्द दो नए टेनिस कोर्ट स्थापित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक, खेल आदि शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया। एम्स निदेशक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद को पाठ्यक्रम का हिस्सा बताया। उन्होंने बताया कि नौ से 13 मई तक आयोजित होने वाले पाइरेक्सिया-2019 फेस्ट में उत्तराखंड के साथ ही देशभर के विभिन्न कॉलेजों के करीब 10,000 से अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि इसके तहत विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा प्रतिदिन विशेष आयोजन होंगे, जिनमें कॉमेडियन, सिंगर, कवि आदि प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *