रिखणीखाल के सात गांवों के लोग सड़क के लिए मुखर

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

रिखणीखाल/देहरादून। अनीता रावत

रिखणीखाल ब्लॉक के सात से अधिक ग्राम सभाओं के ग्रामीणों में टकोलीखाल-छानीखाल मोटरमार्ग निर्माण नहीं होने से आक्रोश है। सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर सरकारी सुविधाओं को छोड़ने का एलान किया है। आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शासन-प्रशासन से लिखित शिकायत की गई, लेकिन सड़क नहीं बनी है।
मोटर मार्ग निर्माण को लेकर बनगढ, अजरोडा, सौदली, टकोली, वडसू, देवखर, व्याट के ग्रामीणों की जनसभा हुई। वक्ताओं ने कहा कि राज्य गठन के 19 वर्ष बाद भी रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली कई ग्राम सभाओं को मोटर मार्ग सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि टकोलीखाल-छानीखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग कई बार शासन-प्रशासन के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासनों का झुनझुना थमाया गया। कहा कि ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचना पड़ता है। अधिकतर क्षेत्र जंगल से सटा होने के कारण ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को परेशानी होती है। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के तुरंत बाद मार्ग निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की। चेतावनी दी कि यदि जल्द मार्ग का निर्माण शुरू नहीं कराया तो ग्रामीण सरकार की ओर से दी जा रही सभी सुविधाओं को छोड़ देंगे और अपने आधार कार्ड, वोटर कार्ड एसडीएम के सुपुर्द कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *