यूपी के दौरे पर सात सितंबर से आएंगे ओवैसी

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी आगामी 07 से 09 सितम्बर के दरम्यान उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सात सितम्बर को वह अयोध्या की रूदौली विधान सभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वहां शेख मखदूम शाह की दरगाह पर जाएंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने ओवैसी के स्वागत में वहां लगे पोस्टर-बैनर में अयोध्या के बजाए फैजाबाद लिखे जाने के बाबत पूछे जाने पर कहा कि जिलों के नाम बदलने से विकास नहीं होता। हिन्दुस्तान’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुगलों ने आठ सौ साल इस मुल्क पर हुकूमत की मगर क्या उन्होंने रामपुर या सीतापुर के नाम बदले। आठ सितम्बर को सुल्तानपुर में वंचित शोषित समाज सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। फिर नौ सितम्बर को बाराबंकी में भी वंचित शोषित समाज सम्मेलन करेंगे। इन सम्मेलनों में ब्राम्हण, दलित, ओबीसी, मुस्लिम सभी शामिल होंगे। शौकत अली ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में विकास के हैदराबाद माडल को लेकर आएगी। जहां मुअज्जिन (मस्जिद में अजान देने वाले) और मंदिर के पुजारी दोनों को वेतन दिया जाता है। 2200 और 2400 बेड के दो हास्पिटल हैदराबाद में पार्टी की ओर संचालित होते हैं, जहां बहुत सस्ते में इलाज होता है।
यूपी में विस चुनाव के लिए अन्य सियासी पार्टियों से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो हम भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा हैं, अभी इण्टरवल हुआ है, पिक्चर अभी बाकी है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो वह तो डूबता जहाज है। हां बसपा, सपा अगर चाहेंगे तो हम उनके साथ बातचीत करने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *