सोनभद्र में मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से एक की मौत, दर्जन भर घायल

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र गुरमुरा पेट्रोल टंकी के पास मंगलवार की रात्रि ढाई बजे ढाई दर्जन मजदूरों से भरी पिकप ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित हो कर पलट गई। इससे पिकप में सवार एक मजदूर की मौत हो गयी तथा दर्जन भर घायल हो गए।
पिकप में सवार मजदुर बभनी से धान काटने चकिया चंदौली को जा रहे थे। घटना की सूचना राहगीर मनीलाल विश्वकर्मा ने पीआरबी को फोन करके दी। सूचना मिलते ही पीआरबी व चोपन पुलिस मौके पर पहुच गई और सभी घायलों को चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। घटना मे पीकप चालक 35 वर्षीय कैलास पुत्र तेतर, मजदूरों के लेने आए 48 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र बालचंद व चंद्रिका पुत्र शोभनाथ तीनों घायल निवासी फिरोजपुर चकिया चंदौली और मजदूर 30 वर्षीय महेन्द्र पुत्र यमुना प्रसाद,45 वर्षीय सोबरन पुत्र हरगोविंद, 19 वर्षीय रामसुन्दर पुत्र मुशीं लाल, 18 वर्षीय नन्हकू पुत्र राम गरीब, 65 वर्षीय जगशाह पुत्र शिवमंगल 35 वर्षीय अजय पुत्र रामचरित्र, 18 वर्षीय चिंता पुत्र रामचरित्र, 40 वर्षीय फुलमती पत्नी राज कुमार, 35 वर्षीय अमृतलाल पुत्र समरूप घायल मजदूर सेमरिया टोला थाना बभनी के रहने वाले है। टक्कर इतनी तेज थी की पिकप अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग पर ही पलट गई। पिकप पलटते मजदूरों की आवाज चीख में बदल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची चोपन पुलिस ने एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 65 वर्षीय जगशाह की मौत हो गई। चोपन थाना प्रभारी के के सिंह ने बताया कि दूर्घटना मे सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में अभी कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *