सोनभद्र में सावन के पहले सोमवार को हर हर महादेव के जयघोष से इलाका गूंजा

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

बीजपुर (सोनभद्र)। रवींद्र श्रीवास्तव
यूपी के सोनभद्र में श्रावण मास के पहले सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही हर हर महादेव के उदघोष से चारो तरफ वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालु भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक कर फल, फूल, बेलपत्र, धतूरा, भाँग इत्यादि चढ़ा कर अपने मन की मुराद अंतर आत्मा से मांगते रहे। सोनभद्र के राबर्ट्सगंज, घोरावल, के साथ ही जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम मंदिर में भोले नाथ के भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेख कर पूजा पाठ करती रही। मंदिर समिति द्वारा माइक से लोगों को चेतावनी दी जा रही थी कि भक्त एक दूसरे से दूरी बना कर जलाभिषेख और पूजा पाठ करें। इस दौरान परिसर में प्रत्येक वर्ष लगने वाला मेला न लगने से थोड़ी सी उदासी का माहौल रहा। अजीरेश्वर धाम मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा समूचे दिन बाबा का महाप्रसाद खिचड़ी श्रद्धालुओ को खिलाया जाता रहा। मंदिर परिसर में चाक चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था के लिए निर्माण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बघेल, राजकुमार सिंह, डॉ ब्रमजीत सिंह, त्रिभुअन नारायण सिंह, गणेश शर्मा , श्यामसुंदर जायसवाल, राहुल सिंह सहित अनेक लोग चौकन्ना रहे। शांतिव्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह मय हमराह जवानों तथा महिला फोर्स के साथ सुबह से ही मंदिर परिसर में डटे रहे। इसी प्रकार सिरसोती, शिवमंदिर एनटीपीसी कालोनी, बेड़िया हनुमान मंदिर, दूधइयाँ माता मंदिर , सेवकाडॉड, बखरीहवा के मंदिरों में महिलाओं, बच्चों, सहित कावड़ भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन के साथ जलाभिषेक करती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *