अब सोनभद्र में भी होगी डेंगू व चिकनगुनिया की कन्फर्म जांच

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के लोगों को अब डेंगू की जांच के वाराणसी नहीं जाना होगा। अब डेंगू की जांच जिला अस्पताल में हो जाएगी। जिला अस्पताल में एलाइजा रीडर मशीन आ गई है। शीघ्र ही जांच भी शुरु हो जाएगी। इससे मरीजों को अब वाराणसी से जांच रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं करना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में डेंगू में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए यह कदम उठाया है। एलाइजा रीडर मशीन से डेंगू, चिकनगुनिया, एचआइवी, हेपेटाइटिस बी व हेपेटाइटिस सी सहित विभिन्न जांचें हो सकेंगी। इस मशीन की मदद से कम समय में ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांचे जा सकेंगे।
सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नेम सिंह ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए कन्फर्म जांच के लिए एलाइजा रीडर मशीन मंगा ली गई है। अब डेंगू की जांच जिले में ही हो जाएगी। जिला संयुक्त अस्पताल लोढ़ी में डेंगू की जांच के लिए एलाइजा रीडर मशीन आ गई है। इंजीनियर को बुलाकर शीघ्र ही उसे इंस्टाल भी करा दिया जाएगा, जिससे डेंगू की जांच कराई जा सके। यही नहीं जांच के लिए जिला अस्पताल में मौजूद फार्मासिस्टोें को ही ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मशीन के आने से डेंगू के अलावा चिकनगुनिया, एचआइवी, हेपेटाइटिस बी आदि मरीजों की भी कन्फर्म रिपोर्ट मिलेगी। बता दें कि जिले में अभी तक डेंगू की कन्फर्म जांच नहीं हो पाती थी। यहां जांच के बाद संदिग्ध मरीज मिलने पर उनका सैंपल वाराणसी भेजा जाता था। वाराणसी से रिपोर्ट आने पर ही डेंगू कन्फर्म हो पाता था। लेकिन अब जिले के लोगों को वाराणसी का सहारा नहीं लेना होगा। एलाइजा रीडर मशीन के सक्रिय होते ही 20 लाख से अधिक आबादी वाले जिले के लोगों को दूसरे जिलों की राह नहीं तकना होगा। जिले में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इससे लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव को लेकर काफी गंभीर है। जिले भर में मच्छररोधी दवाओं के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। डेंगू की जांच के लिए जगह-जगह टीम भी भेजी जा रही है। टीम जगह-जगह जाकर संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है। सीएमओ डॉ नेम सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू की जांच के लिए एलाइजा रीडर मशीन आ गई है। इंजीनियर बुलाकर शीघ्र ही मशीन को इंस्टाल करा दिया जाएगा। इसके बाद जिला अस्पताल में मौजूद फार्मासिस्टों को ट्रेनिंग देकर डेंगू की जांच शुरु करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *