यूपी से 75 शहरों के लिए अब सीधी हवाई सेवा : योगी

उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 से 2014 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो एयरपोर्ट फंक्शनल थे, लखनऊ और वाराणसी। उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी 15 से 16 शहरों तक की ही थी। आज प्रदेश में कुशीनगर नौवें एयरपोर्ट के रूप में फंक्शनल हुआ है। उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों से 75 प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा है। मुख्यमंत्री बुधवार को कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उड़ान योजना को लेकर प्रधानमंत्री की मंशा थी कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज की यात्रा करें। बेहतर हुई एयर कनेक्टिविटी से यह संभव हुआ है। प्रदेश में 11 नए एयरपोर्ट पर काम हो रहा है। नोएडा और अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कार्य प्रक्रिया को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। कुशीनगर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिमोत्तर बिहार और पड़ोसी देश नेपाल के लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होगा। इस एयरपोर्ट के जरिये पर्यटन के साथ ही रोजगार और निवेश की संभावनाएं भी सशक्त होंगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की गाथा जन-जन तक पहुंचाने वाले रामायण महाग्रन्थ के रचयिता महर्षि वाल्मीकि को उनकी जयंती पर नमन किया। सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर के विकास के दशकों पहले जो सपना यहां के लोगों ने देखा था उस सपनों को पीएम मोदी ने नई उड़ान दी है। आज 345 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास 180 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण हुआ है। इस जिले के बारे में कोई नहीं सोचता था कि यहां मेडिकल कॉलेज बनेगा। पीएम की अनुकम्पा से प्रदेश में साढ़े चार साल में 30 मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो रहा है, जबकि 25 को देवरिया और सिद्धार्थनगर समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रधामनमंत्री के हाथों होगा। इसके साथ ही सड़कों का चौड़ीकरण, सुंदरीकरण कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *