उत्तराखंड के विवि-कॉलेजों में अब अप्रेंटिस-इंटर्नशिप प्रोग्राम

उत्तराखंड लाइव देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी। अनीता रावत
विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में छात्र-छात्राएं अप्रेंटिस और इंटर्नशिप को डिग्री कोर्स के रूप में पढ़ सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विवि और उच्च शिक्षण संस्थानों से अप्रेंटिस/इंटर्नशिप डिग्री कोर्सेज को बढ़ावा देने का आग्रह किया है।


आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि नए स्नातकों को आवश्यक ज्ञान, दक्षताओं और दृष्टिकोण के साथ रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित किए जाने वाले सामान्य डिग्री कार्यक्रमों में अप्रेंटिस/इंटर्नशिप को एम्बेड करने के लिए इंटर्नशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम विकसित किया गया है। आयोग ने विश्वविद्यालयों से यह भी अनुरोध किया है कि यदि वे इस तरह के अप्रेंटिस/इंटर्नशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम को पहले से ही चला रहे हैं तो उसकी जानकारी गूगल फॉर्म पर साझा करें। छात्रों की रोजगार क्षमता में सुधार के लिए केंद्रीय बजट 2020-21 में अप्रेंटिसशिप-एम्बेडेड डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों की घोषणा की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *