अब अखिलेश रथयात्रा से मथेंगे पूर्वांचल को

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रथयात्रा के तीसरे और चौथे चरण में पूर्वांचल को मथेंगे। सपा की नजर पूर्वांचल की विधानसभा सीटों पर है। सपा मुखिया रथयात्रा के दौरान बाढ़ से प्रभावित किसानों के साथ बेरोजगारी का मुद्दा भी जोरदार तरीके उठा सकते हैं। तीसरे चरण में गोरखपुर को इसलिए चुना गया क्योंकि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है। अखिलेश समाजवादी विजय यात्रा के चौथे चरण में रथ पर सवार होकर 16 नवंबर को गाजीपुर से आजमगढ़ तक निकालेंगे।
यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक है। अखिलेश यादव जमीनी स्तर पर सपा को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए रथयात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान छोटी-छोटी सभाएं करते हुए सरकार की नीतियों को कोस रहे हैं। रथयात्रा का मकसद सपा के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करना है। अखिलेश यादव तीसरे चरण में 13 नवंबर को गोरखपुर जाएंगे। गोरखपुर एयरपोर्ट के रजही मोड़ से रथ यात्रा शुरू करेंगे। इसके बाद रामदेवी कन्या इंटर कॉलेज में सभा संबोधित करेंगे। वह कुशीनगर के किसान कॉलेज में जनसभा करने के बाद वहीं पर रात्रित विश्राम करेंगे। अखिलेश कुशीनगर से हेलीकॉप्टर से वह लखनऊ वापस आएंगे। इसके बाद वह चौथे चरण की रथयात्रा 16 नवंबर को गाजीपुर से आजमगढ़ तक निकालेंगे। अखिलेश आजमगढ़ से स्वयं सांसद हैं। अखिलेश पूर्वांचल में मजबूत पकड़ बनाने में जुटे हुए हैं। इसीलिए तीसरे और चौथे चरण की रथयात्रा के लिए गोरखपुर, कुशीनगर, गाजीपुर और आजमगढ़ को चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *