कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं : मायावती

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। सीमा तिवारी

लोकसभा चुनाव में बसपा किसी भी राज्य में कांग्रेस के साथ चुनावी समझौता अथवा तालमेल नहीं करेगी। यह ऐलान बस्पा की मुखिया मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में किया।

बसपा की मंगलवार को हुई बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि बैठक में उन राज्यों में भी पार्टी की तैयारियों की विशेष समीक्षा की गई, जिनमें बसपा पहली बार गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। बैठक में एक बार फिर स्पष्ट किया गया कि बसपा किसी भी राज्य में कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार का चुनावी समझौता अथवा तालमेल आदि कर यह चुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बसपा और सपा का गठबंधन दोनों तरफ से आपसी सम्मान व पूरी नेक नीयत के साथ काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्य प्रदेश में यह ‘फर्स्ट व परफेक्ट’ एलायन्स माना जा रहा है, जो सामाजिक परिवर्तन की जरूरतों को भी पूरा करता है तथा भाजपा को परास्त करने की क्षमता रखता है। मायावती ने बयान में दावा किया कि बसपा से चुनावी गठबंधन के लिए कई दल काफी आतुर हैं, लेकिन थोड़े से चुनावी लाभ के लिए हमें ऐसा कोई काम नहीं करना है, जो पार्टी के हित में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *